'19 को टॉस पर मिलते हैं': धोनी के संन्यास के बाद रोहित शर्मा का खास संदेश

Rohit Sharma on MS Dhoni retirement: एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि हम उन्हें नीली जर्सी में नहीं देखेंगे लेकिन वे पीली जर्सी में नजर आएंगे

By भाषा | Updated: August 16, 2020 14:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देधोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक: रोहितहमें नीले रंग में जर्सी में उनकी कमी खलेगी, लेकिन हम उन्हें पीले रंग की जर्सी में मैदान पर देखेंगे: रोहित

नई दिल्ली: भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर बधाई देते हुए, उन्हें ‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक’ करार दिया। रोहित को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बनाने का श्रेय काफी हद तक महेन्द्र सिंह धोनी को जाता है जिन्होंने उनसे पारी का आगाज कराना शुरू किया।

दो विश्व कप के विजेता धोनी ने 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी में रोहित से पारी का आगाज कराना शुरू किया था जिसने इस सीनियर बल्लेबाज के करियर का रुख बदल दिया।

धोनी के संन्यास के बाद रोहित ने कहा, '19 को टॉस पर मिलते हैं'

रोहित ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक। क्रिकेट में उनका प्रभाव बहुत ज्यादा था। वह एक ऐसा व्यक्ति थे जिन्हें टीम बनाने का तरीका आता था।’’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने कहा , ‘‘निश्चित रूप से हमें नीले रंग में जर्सी (भारतीय टीम) में उनकी कमी खलेगी, लेकिन हम उन्हें पीले रंग (चेन्नई सुपरकिंग्स) की जर्सी में मैदान पर देखेंगे। 19 सितंबर को टॉस के समय मिलते है।’’

आईपीएल का पहला मुकाबला 19 सितंबर को गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। रोहित ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि धोनी अगले कुछ साल आईपीएल में खेलेंगे। धोनी के बार सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिससे रोहित आश्चर्यचकित है। आईपीएल में रैना भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते है।

रोहित ने कहा, ‘‘यह थोड़ा चौंकाने वाला लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इसे महसूस करते हैं तब आप फैसला कर लेते है। अच्छा करियर भाई, संन्यास के बाद आपका समय अच्छा रहे। मुझे अभी भी वह समय याद है जब हम टीम में आये थे। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं’’

टॅग्स :रोहित शर्माएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2020भारतीय क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या