टी 20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की धमाकेदार बैटिंग, 34 गेंदों पर जड़ दिया शतक, इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शॉन एबॉट ने टी20 मैच में 34 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू साइमंड्स के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2023 9:48 AM

Open in App

लंदन: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शॉन एबॉट ने टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 31 साल के एबॉट ने इंग्लैंड में एक टी20 ब्लास्ट मैच में केंट के खिलाफ सरे की ओर से खेलते हुए 34 गेंद में शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। साइमंड्स ने 2004 में मिडलसेक्स के खिलाफ केंट के लिए 34 गेंद में शतक जड़ा था।

एबॉट ने करीब 17 हजार दर्शकों के सामने अपनी नाबाद पारी में 41 गेंदों में 110 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और चार चौके जड़े। एबॉट के धमाकेदार शतक की बदौलत सरे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में केंट की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 182 रन बना सकी।

मैच में एबॉट उस समय बल्लेबाजी करने आए जब सरे की टीम 13वें ओवर में 94 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद अगले 7 ओवरों में जो हुआ उसने मैच का रंग ही बदल दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 चौके और 11 शानदार छक्के लगाए और सरे को 20 ओवर में 223 रनों पर पहुंचा दिया।

जवाब में, केंट ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज तवांडा मुयेए (37 गेंदों पर 59) और डेनियल बेल-ड्रमंड (27 गेंदों पर 52 रन) ने 10 ओवर के अंदर 108 रन जोड़ लिए थे। हालांकि, बेल-ड्रमंड के आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया और टीम दबाव में आ गई और उसे 41 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

टॅग्स :शॉन एबॉटटी20 ब्लास्टऑस्ट्रेलियाटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या