स्कॉटलैंड ने वर्ल्ड की नंबर-1 वनडे टीम इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, 50 ओवर में ठोके 371 रन

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों की जम कर खबर ली।

By विनीत कुमार | Published: June 11, 2018 02:57 PM2018-06-11T14:57:18+5:302018-06-11T14:59:31+5:30

scotland beats england in only odi by 6 runs calum macleod hits century | स्कॉटलैंड ने वर्ल्ड की नंबर-1 वनडे टीम इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, 50 ओवर में ठोके 371 रन

Scotland team

googleNewsNext

एडिनबर्ग, 11 जून: स्कॉटलैंड की टीम ने अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 371 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 48.5 ओवर में 365 रनों पर ही सिमट गई।

स्कॉटलैंड को टेस्ट का दर्जा प्राप्त नहीं है। ऐसे में असोसिएट टीमों में 350 से ज्यादा का स्कोर करने वाली ये पहली टीम बन गई है। स्कॉटलैंड ने केन्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने असोसिएट सदस्य रहते हुए 1997 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 347/3 का स्कोर बनाया था। (और पढ़ें- बीसीसीआई की यो-यो टेस्ट में फेल हुआ ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे से बाहर)

स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैक्लियोड ने 94 गेंदों पर 140 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान कैलम ने 3 छक्के और 16 चौके लगाए। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्कॉटलैंड के खिलाड़ी का पहला और वनडे में 7वां शतक है।

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों की जम कर खबर ली। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सबसे कम रन देने वाले बॉलर मोइन अली रहे, जिन्होंने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 66 दिए। सबसे महंगे लियाम प्लंकेट साबित हुए जिन्होंने 10 ओवरों में 85 रन देकर दो विकेट झटके। (और पढ़ें- WIvSL 1st Test: 26 गेंदों में श्रीलंका ने गंवाए पांच विकेट, इंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार)

इस बड़े लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरुआत की और जेसन राय के साथ खेल खेलते हुए जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े। बेयरस्टो ने 59 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि, पहले विकेट के रूप में पहले जेसन और फिर बेयरस्टो के आउट होते ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

एलेक्स हेल्स ने 52 रन और मोईन अली ने 46 रनों की पारी खेली। लियाम प्लंकेट मे भी 47 रनों की पारी खेली। हालांकि ये पारियां इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहीं। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वॉट ने 3 विकेट झटके। एलास्डेर इवांस और रिची बेरिंगटन ने दो-दो विकेट झटके। (और पढ़ें- विराट संग कुछ यूं इश्क में डूबी दिखीं अनुष्का, क्वालिटी टाइम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल)

Open in app