WIvSL 1st Test: आखिरी 26 गेंदों में श्रीलंका ने गंवाए पांच विकेट, इंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार

WIvSL 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंकाई टीम को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: June 11, 2018 10:34 AM2018-06-11T10:34:18+5:302018-06-11T10:34:18+5:30

West Indies beat Sri Lanka by 226 runs in 1st Test Match at Port of Spain | WIvSL 1st Test: आखिरी 26 गेंदों में श्रीलंका ने गंवाए पांच विकेट, इंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार

West Indies beat Sri Lanka by 226 runs in 1st Test Match at Port of Spain

googleNewsNext

पोर्ट ऑफ स्पेन, 11 जून। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंकाई टीम को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीन मैचो की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को जीत के लिए 453 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह लंच के तुंरत बाद 226 रनों पर ही सिमट गई और 226 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंकाई टीम के लिए यह हार इसलिए भी शर्मनाक रही, क्योंकि 453 रनों के लक्ष्य का पीछा करते एक समय लग रहा था कि श्रीलंका मैच ड्रॉ करा ले जाएगी, लेकिन इसके बाद आखिरी 26 गेंदों पर पांच विकेट गंवाकर श्रीलंकाई टीम ने मैच गंवा दिया। वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में नॉटआउट 125 रन बनाने वाले शेन डॉरिच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में नहीं कर पाए ऑल आउट

श्रीलंकाई गेंदबाज वेस्टइंडीज को दोनों ही पारियों में ऑलआउट नहीं कर पाए और इंडीज ने दोनों ही पारियों में पारी घोषित किया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में आठ विकेट पर 414 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी महज 185 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में कप्तान दिनेश चंदीमल 44 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर रहे थे।

पहली पारी में 229 रनों की बढ़ते हासिल करने के बावजूद वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंडीज ने सात विकेट पर 223 रनों पर घोषित कर दी। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 226 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में कुसल मेंडिस ने 102 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन कोई और बल्लेबाज वेस्टइंडीज के सामने चुनौती पेश नहीं कर सका।

Open in app