साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने लगाए नस्लवाद के आरोप, बोले- काफी देर होने से पहले खेल को बचा लो

हाल के समय में साउथ अफ्रीका के कई पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों ने नस्लवाद के आरोप लगाए हैं जिसमें मखाया एनटिनी भी शामिल हैं...

By भाषा | Updated: September 2, 2020 21:50 IST2020-09-02T21:50:57+5:302020-09-02T21:50:57+5:30

Save the game before it's too late: South Africa players tell CSA | साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने लगाए नस्लवाद के आरोप, बोले- काफी देर होने से पहले खेल को बचा लो

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने लगाए नस्लवाद के आरोप, बोले- काफी देर होने से पहले खेल को बचा लो

Highlightsसाउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों ने लगाए गंभीर आरोप।रंग के आधर पर हो रहा भेदभाव।आरोप लगाने वालों में मखाया एनटिनी भी शामिल।

राष्ट्रीय टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक सहित दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों ने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपनी समस्याओं को सुलझाने और खेल को बचाने को कहा है जिसकी वित्तीय व्यावहारिकता खतरे में है।

30 खिलाड़ियों ने किए हस्ताक्षर

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स संघ (एसएसीए) ने मंगलवार को जो बयान भेजा है उसमें 30 पुरुष और महिला क्रिकेटरों के हस्ताक्षर हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को जिन मुख्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनमें पूर्व खिलाड़ियों द्वारा लगाए रंग के आधर पर भेदभाव और बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘निलंबन, बर्खास्तगी, इस्तीफे, फोरेंसिक आडिट, गोपनीय बातों का लीक होना, मुकदमेबाजी और वित्तीय कुप्रबंधन क्रिकेट की सुर्खियां बन रहे हैं। यह उस समय हो रहा है जब हमें बदलाव की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है और हम ऐसे माहौल में हैं जहां खेल की वित्तीय व्यावहारिकता खतरे में है।’’

क्रिकेट पर हावी हो रही राजनीति

बयान में कहा गया, ‘‘राजनीति और निजी स्वार्थ क्रिकेट मामलों और सुशासन पर हावी हो रहे हैं। ऐसे फैसले किए जाने चाहिए तो क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में हों। ऐसा नहीं होने की स्थिति में जिस खेल को हम प्यार करते हैं उसे देश में अपूर्णीय क्षति पहुंच सकती है।’’

Open in app