Sarfaraz Khan Half Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है, पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 402 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने बढ़िया खेल दिखाया मगर यशस्वी जायसवाल 35 के स्कोर पर आगे बढ़कर शॉर्ट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई और 52 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली और सरफराज खान क्रीज पर हैं और दोनों ने अपना अर्धशतक लगा दिया है, सरफराज खान ने 42 गेंदों में तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई है, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए हैं। इसके बाद विराट के बल्ले से भी आज रन निकले और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 70 गेंदों में 50 रन बनाए, फिलहाल विराट और सरफराज क्रीज पर है और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं।