युवराज सिंह ने शेयर किया अपना नया 'चिकना चमेला' लुक, सानिया मिर्जा ने कर दिया ट्रोल

Sania Mirza Trolls Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर क्लीन शेव में अपना नया लुक शेयर किया, जिस पर स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कर दिया उन्हें ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 29, 2019 13:51 IST2019-09-29T13:51:06+5:302019-09-29T13:51:06+5:30

Sania Mirza Trolls Yuvraj Singh For His New Chikna Chamela Look | युवराज सिंह ने शेयर किया अपना नया 'चिकना चमेला' लुक, सानिया मिर्जा ने कर दिया ट्रोल

युवराज सिंह को नए लुक पर सानिया मिर्जा ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के पूर्व क्रिेकटर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया, इसमें वह बिना दाढ़ी के नजर आ रहे हैं। 

लेकिन युवी के इस इस नए लुक पर स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मजेदार कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। 

सानिया मिर्जा ने किया युवराज को नए लुक पर ट्रोल

युवराज ने इंस्टाग्राम पर बिना दाढ़ी वाले अपने नए लुक को शेयर करते हुए फैंस से पूछा, 'नया लुक, चिकना चमेला!! या फिर मुझे दाढ़ी फिर से रख लेनी चाहिए?'

युवराज के इस नए लुक पर सानिया मिर्जा ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'क्या आप अपनी ठोढ़ी के नीचे की ठोढ़ी छिपाने के लिए ही पाउट कर रहे हैं, जिसके बारे में हमने बात की थी???'

हालांकि कुछ ऐसे यूजर भी रहे जिन्होंने युवराज के क्लीन शेव लुक की तारीफ की।

एक यूजर ने लिखा, 'पुराने/विंटेज युवी की वापसी।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप क्लीन शेव में बेहतर दिखते हैं युवी पाजी।'

एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत युवा।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्लीन शेव या दाढ़ी दोनों अच्छे लगते हैं।'

युवी ने दिया था अपने संन्यास और पंत पर बयान

पिछले हफ्ते युवराज सिंह ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पंत में काफी प्रतिभा हैं, लेकिन इस युवा खिलाड़ी को कप्तान और कोच के समर्थन की जरूरत है। 

वहीं इसके बाद उन्होंने एक और बयान में कहा था कि वह 2019 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे लेकिन टीम मैनेजमेंट की अस्पष्टता की वजह से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि 2017 में यो-यो टेस्ट पास करने के बावजूद उनके चयन को लेकर टीम मैनेजमेंट ने यू-टर्न ले लिया था।

युवी ने कहा, 'मैं चोटिल हो गया था और मुझे श्रीलंका सीरीज की तैयारी करने को कहा गया। तभी अचानक यो-यो टेस्ट आ गया। ये मेरे चयन को लेकर यू-टर्न था। अचानक ही 36 साल की उम्र में मुझे वापस जाकर यो-यो टेस्ट की तैयारी करनी पड़ी। यहां तक कि यो-यो टेस्ट पास करने के बाद मुझसे घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया।'

युवराज ने कहा, 'उन्होंने वास्तव में सोचा कि मैं अपनी उम्र की वजह से टेस्ट पास नहीं कर पाऊंगा। और इसके बाद मेरा पतन आसान होगा...हां आप कह सकते हैं कि ये बहाने बनाने का एक तरीका था।'

Open in app