तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ भरने वाले पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज बैसाखियों के सहारे खुद के पैरों पर चलने पर मजबूर हैं। वह बिना बैसाखी के एक कदम भी नहीं चल पाते हैं।
अपनी तूफानी बल्लेबाजी के गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या इन दिनों अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रहे हैं और चलने के लिए उन्हें बैसाखियों का सहारा लेना पड़ा रहा है। दरअसल, जयसूर्या के घुटने में प्रॉब्लम है, जिस कारण उनको चलने में दिक्कत हो रही है।
बताया जा रहा है कि जयसूर्या के घुटनों का मेलबर्न में ऑपरेशन होना है और जल्द ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। ऑपरेशन के बाद जयसूर्या को पूरी तरह ठीक होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है।
क्रिकेट से संन्यास के बाद बोर्ड से जुड़े जयसूर्या
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से जुड़ गए और दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रह चुके हैं। साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंकाई टीम को मिली हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
2011 में लिया था संन्यास का फैसला
48 वर्षीय जयसूर्या ने साल 2011 में इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने अपने करियर में 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन और 433 वनडे क्रिकेट मैचों में 13000 हजार रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 विकेट, जबकि वनडे में 323 विकेट भी चटकाए हैं।