पूर्व श्रीलंकाई स्टार क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया 2 साल का बैन

जयसूर्या को आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 26, 2019 6:27 PM

Open in App

श्रीलंका टीम के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने 2 साल का बैन लगा दिया है। जयसूर्या पर एंटी करप्शन कोड का उल्लघंन करने पर ये कदम उठाया गया है। वह अब क्रिकेट प्रशासन में कोई भी भूमिका नहीं निभा सकेंगे। 

आईसीसी के जनरल मैनेजर (एसीयू) एलेक्स मार्शल ने कहा, "इस नियम के तहत मिली सजा ये दर्शाती है कि आईसीसी की जांच में सहयोग करना कितना महत्वपूर्ण है। ये कोड क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने व उसकी जांच में सहयोग करने के लिए अहम है।"

जयसूर्या को आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है।

जयसूर्या ने स्वीकार किया था कि उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ करके भ्रष्टाचार रोधी जांच में बाधा पहुंचायी थी। उन्हें आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) संहिता के दो अनुच्छेदों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने कहा, ‘‘उनकी स्वीकारोक्ति के बाद उन्होंने दो साल का प्रतिबंध भी स्वीकार कर लिया है।’’ 

जयसूर्या श्रीलंका की 1996 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य थे। इसके बाद वह दो बार चयनसमिति के अध्यक्ष भी रहे। श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गयी थी। 

सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्ट की 188 पारियों में 14 बार नाबाद रहते 6973 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक, 3 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। बात अगर 445 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 15 बार नाबाद रहते हुए जयसूर्या ने 13430 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में जयसूर्या 28 सेंचुरी और 68 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं 31 टी20 मैच में उन्होंने 629 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 30 आईपीएल मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए।

टॅग्स :सनथ जयसूर्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या