'कल्पना करें कि मिस्टर बीन क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं', जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे पर साधा निशाना

By शिवेंद्र राय | Published: July 13, 2022 04:58 PM2022-07-13T16:58:12+5:302022-07-13T16:59:56+5:30

गंभीर आर्थिक और राजनीतिक हालात का सामना कर रहे श्रीलंका की स्थिति फिलहाल बदलती नहीं दिख रही है। राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार मिला है। अब सनथ जयसूर्या ने विक्रमसिंघे पर ट्वीट करके निशाना साधा है।

Jayasuriya SlamsSri Lanka Prime Minister Ranil Wickremesinghe said Mr Bean playing cricket | 'कल्पना करें कि मिस्टर बीन क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं', जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे पर साधा निशाना

सनथ जयसूर्या ने विक्रमसिंघे पर ट्वीट करके निशाना साधा है

Highlightsरानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार मिला हैजयसूर्या ने विक्रमसिंघे की तुलना 'मिस्टर बीन' से कीबेहद खराब है श्रीलंका की स्थिति

कोलंबो: श्रीलंका में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ कर भाग चुके हैं। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी मिली है। रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी दिए जाने पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या ने निशाना साधा है।

जयसूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, कल्पना कीजिए कि मिस्टर बीन को टीम में लिया जाता है जबकि चयनकर्ता उसे यह कहते हुए खारिज कर चुके हैं कि वह एक अभिनेता हैं क्रिकेटर नहीं। बता दें कि मिस्टर बीन एक मशहूर हास्य अभिनेता का किरदार है। जयसूर्या आगे लिखते हैं, इतना ही नहीं जब अंपायर उन्हें आउट करार देते हैं तब भी वह क्रीज छोड़ने को तैयार नहीं होते। बस हो गया, आखिरी बचे खिलाड़ी को क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिलता। सम्मान से चले जाएं।


इससे पहले भी जयसूर्या राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे पर निशाना साधने के लिए मिस्टर बीन के नाम का इस्तोमाल कर चुके हैं।  हाल ही में जयसूर्या ने लिखा था कि इस्तीफा दें और घर जाएं। क्या आप इतनी बात नहीं समझते राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महोदय। यह मिस्टर बीन की फिल्म नहीं है जिसमें आप लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं।


बेहद खराब है श्रीलंका की स्थिति

ऐतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर जनता ने कब्जा जमा लिया है। श्रीलंका के आर्थिक और राजनीतिक हालात इस समय बेहद खराब हैं। राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं लेकिन प्रदर्शनकारी अब भी सड़कों पर हैं। प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है लेकिन प्रदर्शनकारी रनिल विक्रमसिंघे को भी हटाने की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद देश में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। लगातार बिगड़ते हालात के बीच देश में एक बार फिर से आपातकाल लागू कर दिया गया है।

Web Title: Jayasuriya SlamsSri Lanka Prime Minister Ranil Wickremesinghe said Mr Bean playing cricket

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे