श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच सनथ जयसूर्या ने भारत संग पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार, राजनीति में शामिल होने को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: April 7, 2022 02:01 PM2022-04-07T14:01:29+5:302022-04-07T14:02:11+5:30

श्रीलंका में आर्थिक संकट जारी है। इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने भारत को श्रीलंका का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि हम भारत सरकार और पीएम मोदी के आभारी हैं। 

Sanath Jayasuriya refutes speculations of joining politics praises India for help | श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच सनथ जयसूर्या ने भारत संग पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार, राजनीति में शामिल होने को लेकर कही ये बात

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच सनथ जयसूर्या ने भारत संग पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार, राजनीति में शामिल होने को लेकर कही ये बात

Highlightsजयसूर्या ने कहा कि हमारे लिए मौजूदा परिदृश्य के कारण जीवित रहना आसान नहीं है।उन्होंने कहा कि इस स्थिति से देश की जनता कई महीनों से गुजर रही है।

कोलंबो:श्रीलंका इस समय सबसे बदतर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। देश में विदेशी मुद्रा की कमी के कारण ईंधन और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो गई है। प्रतिदिन 12 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। जयसूर्या ने भारत को श्रीलंका का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि हम भारत सरकार और पीएम मोदी के आभारी हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जयसूर्या ने कहा कि हमारे लिए मौजूदा परिदृश्य के कारण जीवित रहना आसान नहीं है। हम भारत और अन्य देशों की मदद से इससे बाहर निकलने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से देश की जनता कई महीनों से गुजर रही है। जयसूर्या ने कहा कि इस स्थिति से देश की जनता का गुजरना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह से वो जीवित नहीं रह सकते हैं। यही वजह है कि लोगों ने विरोध करना शुरू किया। गैस की कमी के साथ घंटों बिजली की आपूर्ति भी नहीं है। 

वहीं, सनथ जयसूर्या ने उन अफवाहों पर भी विराम लगाया, जिसमें कहा जा रहा था कि वो जल्द ही राजनीति में शामिल होने वाले हैं। जयसूर्या ने कहा कि उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है। एएनआई से बात करते हए कहा, " नहीं, मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता हूं। लेकिन कुछ महीनों से देश में जो हो रहा है, वो सही नहीं हो रहा है। यही कारण है कि मैं जनता के समर्थन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करता हूं।"

Web Title: Sanath Jayasuriya refutes speculations of joining politics praises India for help

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे