Sam Konstas-Virat Kohli: चौथे टेस्ट के बाद सैम-विराट हंसते हुए मुस्कुराती तस्वीर साझा करेंगे?, स्टुअर्ट क्लार्क बोले-सुंदर, रेड्डी की साझेदारी अहम रोल...

Sam Konstas-Virat Kohli: आस्ट्रेलिया के लिये 28 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा कि दो बेहद प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की आपस में अच्छी छनती है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2024 15:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देमैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा।हंसी में उड़ाकर तस्वीर साझा करें तो कोई हैरानी नहीं होगी।

Sam Konstas-Virat Kohli: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि सैम कोंस्टास भी विराट कोहली की तरह प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं और बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद दोनों ‘कंधे के टकराने’ वाले मामले को हंसी में उड़ाकर तस्वीर साझा करें तो कोई हैरानी नहीं होगी। मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान कोहली जान बूझकर कोंस्टास से टकरा गए थे जिससे उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा। आस्ट्रेलिया के लिये 28 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा कि दो बेहद प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की आपस में अच्छी छनती है।

उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ कोंस्टास भी प्रतिस्पर्धी है । वह अच्छा खेलना चाहता है । उस नजरिये से यह मामला (कंधे का टकराना) अतीत की बात हो जायेगा और मुझे हैरानी नहीं होगी अगर कोहली उसे अपनी छत्रछाया में ले ।’’ क्लार्क ने कहा ,‘‘ मैच के बाद दोनों इस पर हंसते हुए अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा कर सकते हैं । वह पीछे की ओर कदम नहीं उठायेगा और न ही कोहली ।

कोई भी पीछे नहीं देखना चाहता । यह बस एक अच्छी घटना नहीं थी ।’’ सिडनी में कोंस्टास को बचपन से देखते आये क्लार्क ने कहा ,‘‘ वह आक्रामक खिलाड़ी है और वह पारी शानदार थी । मैं देखना चाहता हूं कि वह दूसरी पारी में कैसे खेलता है । वह आक्रामक खेलता है या पारंपरिक । वॉर्नर की अपनी शैली थी और सैम की अपनी होगी ।’’

यशस्वी जायसवाल के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मामले के दो पहलू हैं । पहला तो यह कि मुझे नहीं पता कि वहां रन था या नहीं । कोहली के वापिस जाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है । यह गलतफहमी थी और कोहली को इसके लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता ।’’

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या