Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद कप्तान मिताली राज को है इस बात का दुख

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में वाइटवाश नहीं कर पाने से निराश हैं।

By भाषा | Published: March 1, 2019 09:23 AM2019-03-01T09:23:33+5:302019-03-01T09:23:33+5:30

Sad to lose 2 points, but series win over England will boost our confidence, says Mithali Raj | Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद कप्तान मिताली राज को है इस बात का दुख

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद कप्तान मिताली राज को है इस बात का दुख

googleNewsNext

मुंबई, 28 फरवरी। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में वाइटवाश नहीं कर पाने से निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि मौजूदा विश्व चैम्पियन पर 2-1 की जीत उनकी खिलाड़ियों के लिये आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी। 

मिताली आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में दो अहम गंवाने से भी निराश थीं। 

मेजबान टीम गुरूवार को तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड से दो विकेट से हार गयी। मिताली ने कहा, ‘‘यह बहुत अहम भूमिका निभाता क्योंकि निश्चित रूप से हम पाकिस्तान से नहीं खेल रहे और सिर्फ एक और टीम है जिससे हमें खेलना है और वो वेस्टइंडीज है।’’ 

मिताली ने कहा कि अब सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला बचा है क्योंकि टीम श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अंक गंवा चुकी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुल आठ अंक गंवा चुके हैं जबकि हम इन सभी श्रृंखला में इन दो अंकों को हासिल करने की स्थिति में थे। इसलिये यह निराशाजनक है, लेकिन एक बेहतरीन टीम के खिलाफ जीतने से इस टीम के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी।’’

Open in app