ब्रायन लारा ने शेयर किया वीडियो, सचिन तेंदुलकर की इस इनिंग को बताया सबसे 'अनुशासित'

ब्रायन लारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेंदुलकर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2004 में सिडनी में खेली गई 241 रनों की नाबाद का वीडियो शेयर किया है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 4, 2020 21:54 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा के मुताबिक पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन महान खिलाड़ियों में से हैं, जिनके साथ वह खेले। ब्रायन लारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेंदुलकर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2004 में सिडनी में खेली गई 241 रनों की नाबाद का वीडियो शेयर किया है। 

लारा ने इस पारी को तेंदुलकर के टेस्ट करियर की सबसे अनुशासित और दृढ़ पारी बताया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने कहा है कि लोग भी सचिन की तरह ही अनुशासन में रहकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ सकते हैं।

ब्रायन लारा ने इंस्टग्राम पर कहा, "सचिन तेंदुलकर हमारे शानदार खेल में महान खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 241 रनों की नाबाद अनुशासित और दृढ़ पारी की तरह ही हम जीवन में किसी भी चीज से लड़ सकते हैं।"

टॅग्स :कोरोना वायरससचिन तेंदुलकरभारत Vs ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या