Women's T20 WC Final से पहले सचिन ने महिला टीम को दिया खास मैसेज, बताया- कैसे प्रदर्शन से मिलेगी ट्रॉफी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

By भाषा | Updated: March 6, 2020 16:23 IST2020-03-06T16:22:26+5:302020-03-06T16:23:04+5:30

Sachin Tendulkar’s inspiring words to India women’s team ahead of T20 World Cup final | Women's T20 WC Final से पहले सचिन ने महिला टीम को दिया खास मैसेज, बताया- कैसे प्रदर्शन से मिलेगी ट्रॉफी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है। (फोटो- एएफपी)

Highlightsसचिन ने सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी।भारतीय टीम का सामना महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिए सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम किए थे और सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इसी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया।

तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘उसी लय में बने रहिए और मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिए। संयोग से, मैं ट्रॉफी के बराबर ही था और हमारी महिला टीम की कुछ सदस्य भी वहां थीं। मैंने कहा कि भारत में इस ट्रॉफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो। मेरा उन्हें यही संदेश है। कोई दबाव मत लो, हालांकि यह कहना आसान है। मैं उन्हें सच में कहना चाहूंगा कि एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।’’

Open in app