एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज में की टीम इंडिया की प्रशंसा

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हराकर खिताब जीता।

By भाषा | Updated: September 30, 2018 16:06 IST2018-09-30T16:06:17+5:302018-09-30T16:06:17+5:30

sachin tendulkar praises team india win in asia cup final against bangladesh | एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज में की टीम इंडिया की प्रशंसा

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

मुंबई, 30 सितंबर: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यूएई में हुए एशिया कप में भारत की जीत की सराहना करते हुए रविवार को इसे पूर्ण टीम प्रयास करार दिया। सचिन ने रविवार को पत्रकारों से कहा, 'मैंने सभी मैच नहीं देखे। जब भी मैंने देखा, मुझे हमारे (भारतीय टीम) प्रदर्शन के तरीके पर खुशी हुई।' 

उन्होंने कहा, 'मैं पूरी टीम को श्रेय देता हूं। व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ खिलाड़ियों ने श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन अंतत: मैं कहूंगा कि टीम का प्रयास देखकर मुझे खुशी हुई।' 

यह महान क्रिकेटर आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहा था। नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने के कारण उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की एशिया कप में सफलता के बारे में तेंदुलकर से पूछा गया था।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हराकर खिताब जीता। तेंदुलकर ने कहा, 'मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं। अंतत: आप चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रयास करे और टीम अच्छा प्रदर्शन करे।' 

तेंदुलकर ने इस मौके पर स्वस्थ भारत का समर्थन किया और प्रत्येक को फिट रहने की सलाह दी।

Open in app