भारतीय महिला टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले खिलाड़ियो से मिले सचिन तेंदुलकर

यह वनडे सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। जबकि टी20 सीरीज 13 फरवरी से खेलें जाएंगे।

By विनीत कुमार | Updated: January 22, 2018 21:05 IST

Open in App

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सोमवार को खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारतीय महिला टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले तेंदुलकर ने महिला टीम से मिलकर तैयारियों पर बात की।

इस मुलाकात में तेंदुलकर ने मिताली राज के नेतृत्व वाली टीम को खेल के वहां अलग हालात पर ज्यादा चिंता नहीं करने और छोटी-छोटी गलती करने से बचने की सलाह दी। इस मुलाकात के बाद तेंदुलकर ने ट्वीट कर भी महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शुभकामनाएं दी।

यह वनडे सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। जबकि टी20 सीरीज 13 फरवरी से खेलें जाएंगे।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या