पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बेटे की गाड़ी ने मारी महिला को टक्कर, पुलिस ने हिरासत में लिया

यह हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ तब करीम अपने बेटे फिदेल के साथ केम्प कॉर्नर की तरफ जा रहे थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 19:16 IST

Open in App

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम के बेटे फिदेल की गाड़ी ने 24 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद फिदेल को हिरासत में लिया गया है। यह हादसा मंगलवार सुबह 6:30 बजे दक्षिण मुंबई के केम्प कॉर्नर के समीप हुआ। उस कार सबा करीम का बेटा फिदेल चला रहे थे। उस वक्त सबा करीम अपने बेटे फिदेल के साथ केम्प कॉर्नर की तरफ जा रहे थे।

फिदेल ने अचानक से तीसरी लेन से एक अन्य कार को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी पैदल जा रही महिला जो सड़क पार कर रही थी, उनकी कार के सामने आ गई। फिदेल ब्रेक लगाते तब तक महिला कार से टकरा चुकी थी और जख्मी हो गई थी।

बाद में महिला की पहचान सिद्धी एम के रूप में की गई। उन्हें बेहोशी की हालत में पास के ही जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी उनका ईलाज जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है और इसके बाद वह उनका बयान दर्ज करेगी। इसी के बाद फिदेल पर कार्रवाई की जाएगी जो अभी हिरासत में हैं।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या