SA vs IND: कौन मारेगा बाजी, टीम इंडिया के बॉलर रचेंगे इतिहास!, दक्षिण अफ्रीका को चाहिए 111 रन, भारत को 8 विकेट

SA vs IND:  ऋषभ पंत ने उस समय क्री पर कदम रखा, जब भारत चार विकेट पर 58 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद रन बनाने का पूरा जिम्मा पंत ने उठाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 13, 2022 9:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देआलोचकों के निशाने पर रहे पंत ने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया लेकिन खराब गेंदों को नहीं बख्शा।पंत ने इस पारी में लापरवाह नहीं बल्कि बेपरवाह बल्लेबाजी की है। स्पिनर केशव महाराज पर तीन छक्के और डुआने ओलिवियर की लगातार गेंदों पर छक्का मारा।

SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका अभी लक्ष्य से 111 रन पीछे है।

स्टंप उखड़ने के समय कीगन पीटरसन 48 रन पर खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह और मोह. शमी ने 1-1 विकेट लिया।ऋषभ पंत ने विषम परिस्थितियों में अपने नैसर्गिक खेल का बेजोड़ नमूना पेश करके नाबाद शतक जमाया। भारत ने दूसरी पारी में 198 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।

आखिरी क्षणों में डीन एल्गर का कीमती विकेट निकालकर तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाये थे। भारत अब चौथे दिन सुबह के सत्र में तेजी से विकेट निकालकर हावी होने की कोशिश करेगा लेकिन उसके सामने कीगन पीटरसन के रूप में सबसे बड़ी बाधा होगी जिन्होंने क्रीज पर पांव जमाने के बाद प्रवाहमय बल्लेबाजी की। वह अभी 48 रन पर खेल रहे हैं। उन्होंने एल्गर (30) के साथ दूसरे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी की।

 

भारतीय पारी समाप्त होते ही चाय का विश्राम ले लिया गया। पंत ने 139 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने विराट कोहली (143 गेंदों पर 29 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 94 रन जोड़े जिसमें भारतीय कप्तान का योगदान 15 रन था।

भारत के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन (36 रन देकर चार) कैगिसो रबाडा (53 रन देकर तीन) और लुंगी एनगिडी (21 रन देकर तीन) सफल गेंदबाज रहे। पंत ने जेनसन की गेंद पर एक रन लेकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। वह दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआईआईसीसीविराट कोहलीजसप्रीत बुमराह
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या