SA Vs IND: विराट कोहली की इस हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- ऐसे आप रोलमॉडल नहीं बन सकते

विराट कोहली के खेल के मैदान पर व्यवहार को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। दक्षिण अफ्रीका क खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसे लेकर गौतम गंभीर ने अब नाराजगी जताई है।

By भाषा | Updated: January 14, 2022 14:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे टेस्ट में डीआरएस के फैसले के खिलाफ विराट कोहली की मैदान पर प्रतिक्रिया से गौतम गंभीर नाराज।गंभीर ने कहा - ऐसी प्रतिक्रया दकर भारतीय कप्तान कभी युवाओं के रोल मॉडल नहीं बन सकेंगे।डीन एल्गर को पगबाधा आउट नहीं देने के डीआरएस के विवादित फैसले के बाद कोहली ने अपमानजनक टिप्प्णियां की थी। 

केपटाउन: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस के फैसले के खिलाफ विराट कोहली की प्रतिक्रिया ‘अपरिपक्व’ थी और इतनी अतिरंजित प्रतिक्रया से भारतीय कप्तान कभी युवाओं के रोल मॉडल नहीं बन सकेंगे। 

कोहली, उपकप्तान केएल राहुल और आफ स्पिनर आर अश्विन ने विरोधी कप्तान डीन एल्गर को पगबाधा आउट नहीं देने के डीआरएस के विवादित फैसले के बाद अंपायरिंग और तकनीक को लेकर स्टम्प माइक पर अपमानजनक टिप्प्णियां की थी। 

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ''यह बहुत बुरा था। स्टम्प माइक के पास जाकर कोहली ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, वह अपरिपक्व था। एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान, एक भारतीय कप्तान से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।'' 

मयंक अग्रवाल को भी मिला था ऐसा जीवनदान

उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल को भी इस तरह से जीवनदान मिला था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा, ''तकनीक आपके हाथ में नहीं है। मयंक अग्रवाल के मामले में ऐसा लग रहा था कि वह आउट है लेकिन एल्गर ने उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी।'' 

गंभीर ने कहा, ''आप भले ही कहें कि वह जज्बाती खिलाड़ी है लेकिन इस तरह की प्रतिक्रिया अतिरंजित है। ऐसे में आप रोल मॉडल नहीं बन सकते। कोई उदीयमान क्रिकेटर इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखना चाहेगा, खासकर भारतीय कप्तान से।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन इतने लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे टेस्ट कप्तान से ऐसी अपेक्षा नहीं की जाती। उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ उनसे बात करेंगे क्योंकि द्रविड़ जिस तरह के कप्तान थे, वह कभी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देते।’’ 

'कोहली का खेल पसंद पर आचरण की मर्यादा होनी चाहिए'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डेरिल कुलीनन ने भी कोहली की निंदा करते हुए कहा, ‘‘वह हमेशा से ऐसा करता आया है। वह मनमाना बर्ताव करता है। बाकी क्रिकेट जगत उसके आगे नतमस्तक हो जाता है। भारत महाशक्ति है। ऐसा बरसों से होता आ रहा है। भारतीयों को कोई छू नहीं सकता सो सभी हंसी में टाल देते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे विराट कोहली पसंद है। उनका खेल पसंद है लेकिन आचरण की कोई मर्यादा होनी चाहिये। वह लंबे समय से ऐसा बर्ताव करता आया है जो क्रिकेट के मैदान पर अस्वीकार्य है। लेकिन वह कोहली है और मुझे यह पसंद नहीं है। उसे दंड मिलना चाहिये।’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकागौतम गंभीरविराट कोहलीराहुल द्रविड़
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या