इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में किया अश्लील भाषा का प्रयोग, ICC ने लगाई फटकार

Rubel Hossain: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अश्लील भाषा के प्रयोग के लिए बांग्लादेशी गेंदबाज रूबेल हुसैन को लगी फटकार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 29, 2018 18:03 IST

Open in App

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। हुसैन को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को खेले गए लेवल 1 कोड के उल्लघंन के लिए ये फटकार लगाई गई है। इस मैच में बांग्लादेश ने विंडीज को 18 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।  

ये घटना विंडीज पारी के 28वें ओवर के दौरान घटी जब रूबेल हुसैन की एक गेंद शिमरोन हेटमायेर के बल्ले का किनारा लेते हुए बाउंड्री के बाहर चली गई। इस पर रूबेल ने गुस्सा जताते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग किया जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया।  

इसके साथ ही इस बांग्लादेशी पेसर ने अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक और डिमेरिट अंक जोड़ लिया है। रूबेल को पहला डिमेरि पॉइंट अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले महीने भारत में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान मिला था। 

रूबेल हुसैन के खाते में पहले से ही एक डिमेरिट अंक दर्ज थे, इस तरह अब उनके नाम दो डिमेरिट अंक हो दर्ज हो गए हैं। रूबेल को विंडीज के खिलाफ आर्टिकल 2.1.4 आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील या आक्रामक भाषा या इशारा करने से संबंधित है। 

आईसीसी के मुताबिक, मैच खत्म होने के बाद रूबेल ने अपराध स्वीकार कर लिया और रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली, जिसके बाद अब औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

अगर अगले 24 महीने में रूबेल हुसैन को दो और डिमेरिट पॉइंट मिल जाते हैं तो उन्हें एक टेस्ट या दो वनडे मैचों का निलंबन झेलना पड़ सकता है। विंडीज के खिलाफ इस घटना में हालांकि वह कम सजा में बच निकले क्योंकि उन पर उनकी मैच फीस का आधा जुर्माना लग सकता था और दो डिमेरिट पॉइंट मिल सकते थे। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :वनडेवेस्टइंडीजबांग्लादेशआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या