IPL 2020: धोनी की तरह मैच को फिनिश करना चाहता है यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, माही की तारीफ में बांधे पुल

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से हैं और कई बार साबित कर चुके हैं ।

By भाषा | Published: September 14, 2020 2:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देमिलर 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलेंगे ।मिलर ने पिछले साल पंजाब के लिये दस मैचों में 213 रन बनाये थे।

महेंद्र सिंह धोनी के मैच जिताने के हुनर के कायल दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव के हालात में भी शांतचित्त बने रहने के उनके गुण को आत्मसात करना चाहते हैं । मिलर 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलेंगे । वह आठ साल तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम में थे । 

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘धोनी जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका कायल हूं । वह दबाव के क्षणों में भी शांतचित्त रहते हैं । मैं भी उसी तरह से मैदान पर रहना चाहता हूं ।’’ मिलर ने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज उनकी भी ताकत और कमजोरियां है और मेरी भी । मैं लक्ष्य का पीछा करते समय उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं । मैं उनकी तरह ‘फिनिशिर’ बनना चाहता हूं ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ देखते हैं कि मेरा करियर आगे कैसा होता है । उसके बाद ही मैं आकलन कर सकूंगा । धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से हैं और कई बार साबित कर चुके हैं ।मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है।’’ मिलर ने पिछले साल पंजाब के लिये दस मैचों में 213 रन बनाये । उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल से मै पंजाब के लिये ज्यादा मैच नहीं खेल रहा था और यही वजह है कि मैच भी नहीं जीत पा रहा था । अब मेरे पास ज्यादा अनुभव है और मुझे पता है कि क्या करना है ।’’

टॅग्स :एमएस धोनीराजस्थान रॉयल्सआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या