ठळक मुद्देKKR vs RCB Highlights: 7 विकेट से जीता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोहली का तूफानी अर्धशतक
Royal Challengers Bengaluru Won by 7 Wickets: आईपीएल 2025 का पहला मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 174 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाते हुए 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 56 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 10 रन और रजत पाटीदार ने 34 रनों की पारी खेली, लियम लिविंगस्टन 15 रन बनाकर नाबाद रहे।