इस टीम ने दर्ज की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत, तोड़ा श्रीलंका का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने साल 2007 में केन्या को 172 रनों से मात दी थी।

By सुमित राय | Published: August 31, 2019 3:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देटी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अब श्रीलंका के नाम नहीं रहा।श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 172 रनों से जीत दर्ज की थी।इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है।

टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अब श्रीलंका के नाम नहीं रहा और रोमानिया क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। इसी के साथ रोमानिया ने श्रीलंका का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कॉन्टिनेंटल क्रिकेट कप में रोमानिया ने 173 रनों से मात देकर टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने साल 2007 में केन्या को 172 रनों से मात दी थी।

बता दें कि इस मैच में रोमानिया ने पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु में जन्मे सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शिवकुमार पेरियालवार की नाबाद 105 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया।

 जवाब में तुर्की की टीम महज 13 ओवर ही टिक पाई। पूरी टीम रोमानिया की कसी गेंदबाजी के आगे महज 53 रन पर ऑलआउट हो गई। रोमानिया के कॉमिन जावियो ने 4 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

अब टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड रोमानिया के नाम हो गया है। इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। पाक ने 2018 में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हराया था तो भारत ने भी पिछले साल आयरलैंड के दौरे पर 143 रन से जीत दर्ज की थी।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डटी20भारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या