हिटमैन रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, शतकों के मामले में गांगुली-अजहर को पछाड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रोहित का 30वां सैकड़ा है। रोहित ने वनडे में 23, टेस्ट क्रिकेट में 3 और टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक जड़े है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2019 09:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देमोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट-वनडे इंटरनेशनल मैचों में 29 शतक लगाए हैं।रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 122 रनों की पारी खेली।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में हिटमैन रोहित शर्मा की खेली गयी नाबाद शतकीय पारी से भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया। रोहित शर्मा ने शानदार 122 रनों की पारी खेली। वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का 23वां शतक रहा।

सौरभ गांगुली को पछाड़ा

यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 23वां शतक था। इसी के साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली (22 शतक) को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित से आगे विराट कोहली (41) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं। अगर सभी देशों की बात करें तो रोहित शतकों के मामले में नौवें नंबर पर हैं। उनसे आगे कुमार संगकारा (25), क्रिस गेल (25), एबी डिविलियर्स (25), हाशिम अमला (27), सनथ जयसूर्या (28) और रिकी पोटिंग (30) भी हैं।

अजहर को पछाड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रोहित का 30वां सैकड़ा है। रोहित ने वनडे में 23, टेस्ट क्रिकेट में 3 और टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक जड़े है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट-वनडे इंटरनेशनल मैचों में 29 शतक लगाए हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या