रोहित शर्मा ने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर व्यक्त किया रोष, कहा, 'हम बर्बर हैं'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या को लेकर रोष जताते हुए कहा कि कोई भी जानवर निर्दयता का हकदार नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 4, 2020 16:25 IST2020-06-04T16:25:30+5:302020-06-04T16:25:30+5:30

Rohit Sharma slams death of pregnant Kerala elephant | रोहित शर्मा ने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर व्यक्त किया रोष, कहा, 'हम बर्बर हैं'

रोहित ने केरल में हथिनी की मौत पर दुख और रोष व्यक्त किया है (Twitter)

Highlightsकेरल में एक गर्भवती हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खाने के तीन दिन बाद मौत हो गईरोहित, कोहली समेत खेल जगत कई हस्तियों ने हथिनी की मौत पर रोष व्यक्त किया

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रोहित शर्मा ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की दुखद मौत की खबर को दिल तोड़ने वाली करार देते हुए कहा कि किसी भी जानवर के साथ इतनी निर्दयता नहीं की जानी चाहिए। 

केरल में एक गर्भवती हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खाने के बाद दर्द से तड़पते हुए एक नदी में तीन दिन तक खड़ी रही थी और वहीं उसने प्राण त्याग दिए थे। इस घटना की पूरी देश में क़ड़ी निंदा हुई और लोगों ने दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

रोहित ने केरल में हथिनी की मौत पर व्यक्त किया दुख और रोष

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने केरल में हथिनी की मौत की घटना पर कहा, 'हम बहुत बर्बर हैं। क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में हथिनी के साथ जो हुआ वह दिल तोड़ने वाला है। कोई भी जानवर निर्दयता झेलने का हकदार नहीं है।' 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, साइना नेहवाल सुनील छेत्री समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस घटना पर रोष और दुख व्यक्त किया है।

कोहली ने हथिनी और उसके गर्भ में एक बच्चे का एक स्केच शेयर करते हुए कहा कि वह इस घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हैं और उन्होंने लोगों से जानवरों के साथ प्यार से पेश आने की अपील की।

Open in app