रोहित शर्मा ने आज ही के दिन खेली थी वनडे की सबसे बड़ी पारी, लगाए थे 33 चौके और 9 छक्के

आज (13 नवंबर) का दिन रोहित के लिए बेहद खास है। रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 4 साल पहले वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

By सुमित राय | Updated: November 13, 2018 14:34 IST

Open in App

टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा विंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद चर्चा में हैं, लेकिन आज (13 नवंबर) का दिन उनके लिए बेहद खास है। रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 4 साल पहले वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए कोलकाता वनडे में 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी और 42 बाउंड्री लगाई थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।

धीमी पारी के बाद किया धमाका

रोहित ने अपनी इस सबसे बड़ी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी और शुरुआती 50 रन 72 गेंदों में बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 100 गेंदों में शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद रोहित ने रनों की बरसात कर दी और अगले 163 रन सिर्फ 73 गेंदों में बना डाले।

टॅग्स :रोहित शर्माक्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या