मोहाली: स्पिन गेंदबाजी को नई परिभाषा देने वाले दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं। थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न का निधन हो गया। वहीं, शेन वॉर्न के निधन से फैंस के अलावा कई क्रिकेटर्स भी सदमे में हैं। फैंस के साथ तमाम खिलाड़ी भी लगातार दिवंगत क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में शर्मा वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "शेन वॉर्न के निधन की खबर सुनकर मैं बिल्कुल हैरान हूं। यह हमारे क्रिकेट जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार, तीन बच्चों और उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना।"
अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "क्रिकेट जगत में उनके योगदान को हम बहुत अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। उन्होंने एक नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है। यही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में कई कारनामे किए हैं, झाम सभी इस बारे में अच्छे से जानते हैं। जब हमें इस बारे में पता चला कि वो अब नहीं रहे तो हमें बहुत दुख हुआ।" बता दें कि महज 52 वर्ष की उम्र में वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बेहद खास था शेन वॉर्न का करियर
साल 1992 में शेन वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट और वनडे मैचों में) लिए। वॉर्न के 708 विकेट टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिये गए सर्वाधिक विकेट थे, जब तक कि मुरलीधरन ने इससे ज्यादा विकेट नहीं ले लिये थे। वॉर्न उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी थे। वह एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने 3000+ टेस्ट रन बनाए लेकिन कभी शतक नहीं जड़ा। वह जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की द एशेज की जीत के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रिटायर हो गए।