Rohit Sharma IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को 3-0 से रौंदा?, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा-खेलने की ‘आजादी’, असफलता से फैंस ना हो परेशान

Rohit Sharma IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के सामूहिक प्रदर्शन और सभी के संतोषजनक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2025 18:58 IST

Open in App
ठळक मुद्देविश्व कप (2023) इसका एक आदर्श उदाहरण है। कभी-कभी ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा लेकिन कोई बात नहीं।हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं।

Rohit Sharma IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के आक्रामक रवैये का उदाहरण देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की ‘आजादी’ है और प्रबंधन कभी-कभार मिलने वाली असफलताओं को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। भारत ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को इंग्लैंड को 3-0 से रौंदकर पुख्ता किया। मेजबान टीम ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में इंग्लैंड को 142 रन के बड़े अंतर से हराया। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘टीम में अपने तरीके से खेलने की थोड़ी आजादी है। विश्व कप (2023) इसका एक आदर्श उदाहरण है। हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। कभी-कभी ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा लेकिन कोई बात नहीं।’’

रोहित टीम के सामूहिक प्रदर्शन और सभी के संतोषजनक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से श्रृंखला आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश हूं। हमें पता था कि हमारे सामने चुनौतियां होंगी।’’ रोहित ने कहा कि भारत 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए अपने खेल में और सुधार करना चाहेगा।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘बेशक हम कुछ चीजों पर ध्यान दे रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं। टीम में निरंतरता बनाए रखना भी हमारा काम है और इसे लेकर संवाद स्पष्ट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि एक चैंपियन टीम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है।’’

मैच और श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभमन गिल ने कहा कि शतक उनकी बेहतर पारियों में से एक थी क्योंकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी। भारत की ओर से 112 रन बनाने वाले गिल ने कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा था। मुझे लगता है कि यह बेहतर पारियों में से एक थी। शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी इसलिए यह संतोषजनक है।

तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी।’’ श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह श्रृंखला जीतकर टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में जोश है, बहुत अधिक ऊर्जा है, हर कोई शानदार फॉर्म में है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय में हैं।’’ अय्यर ने कहा, ‘‘आप तीनों मैच में देख सकते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति ने टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई।

सही समय पर अहम रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर बहुत काम किया है।’’ यहां 78 रन सहित श्रृंखला में दो अर्धशतक जड़ने वाले अय्यर को शतक नहीं बना पाने का मलाल है। उन्होंने कहा, ‘‘काश मैं शतक बना पाता। पहले मैच में मैं अपनी टीम को लय देना चाहता था। मैंने हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेला।

दूसरे मैच में मैं रन आउट हो गया। लेकिन आज मुझे शुभमन और रोहित से मिले अच्छे मंच के बाद खेलने का मौका मिला।’’ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम को भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में पछाड़ दिया। बटलर ने कहा, ‘‘हम एक शानदार टीम से हार गए। हमारा दृष्टिकोण सही है, बस हम इसे अच्छी तरह से लागू नहीं कर पाए।

उन्होंने (भारत) शानदार स्कोर बनाया। शुभमन ने शानदार पारी खेली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिर से शानदार शुरुआत की लेकिन हमारे लिए फिर से पुरानी कहानी दोहराई गई। हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है। हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेले जो लगातार चुनौती देती रहती है।’’ 

टॅग्स :रोहित शर्माशुभमन गिलविराट कोहलीटीम इंडियाचैंपियंस ट्रॉफीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डदुबईUAE

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या