Ind vs Pak: पाक के खिलाफ शतक लगा रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-लारा को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी 111 रनों की नाबाद पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

By सुमित राय | Published: September 24, 2018 09:58 AM2018-09-24T09:58:07+5:302018-09-24T10:00:04+5:30

Rohit Sharma break Brian Lara's record, complete 7000 runs in odi career | Ind vs Pak: पाक के खिलाफ शतक लगा रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-लारा को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की नाबाद पारी खेली।

googleNewsNext

रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) की शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप 2018 के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी 111 रनों की नाबाद पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रोहित ने वनडे करियर में 7000 रन पूरे किए और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया।

181 पारियों में पूरे किए 7000 रन

रोहित ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन 187वें मैच में पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 181 पारियां ही खेलीं, जबकि ब्रायन लारा ने 183 पारियों में 7000 का आंकड़ा पार किया था। वनडे में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के पास है, जिन्होंने 150 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया था। रोहित से कम पारियां खेलकर 7000 रन पूरे करने के मामले में केवल दो भारतीय आगे हैं। विराट कोहली ने 161 पारियों में और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 174 पारियों में अपने 7000 रन पूरे किए थे।

सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीपारियां
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)150
विराट कोहली (भारत)161
एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका)166
सौरभ गांगुली (भारत)174
रोहित शर्मा (भारत)181
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)183

रोहित ने सचिन को भी छोड़ा पीछे

वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के अलावा रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 5000 रन भी पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 102 पारियां खेली और भारत के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 111 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। रोहित से आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 100 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं।

क्रिकेट करियर में लगाए 300 छक्के

पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की नाबाद पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कारनामा किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। अब रोहित शर्मा के खाते में कुल 301 छक्के हैं। ऐसा करने वाले वो 7वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। रोहित शर्मा ने अपने 296 इंटरनेशनल मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। रोहित ने वनडे में 183, टी-20 में 89 और टेस्ट में 29 छक्के लगाए हैं।

Open in app