Ind vs Win: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा बड़ा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 11 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया।

By सुमित राय | Published: November 06, 2018 9:26 PM

Open in App

विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 11 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया, जो अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया। रोहित ने विंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक जड़ा और इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में रोहित के बाद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरों का नंबर है, जिन्होंने अब तक 3 शतक जड़े हैं। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल मैचों में क्रिस गेल इविन लुइस, ब्रेंडन मैकुल्लम और केएल राहुल के नाम 2-2 शतक है।

रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे

विंडीज के खिलाफ 111 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अब तक भारत की ओर से अब तक खेले 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा के खाते में 86 मैचों की 79 पारियों में 2203 रन बनाए हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर में 4 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं।

दूसरे नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा

इसी के साथ रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है, जिन्होंने अब तक 75 मैचों में 2271 रन बनाए हैं।

रोहित ने खेली 111 रनों की पारी

रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 61 गेंदो में 181.96 की औसत से 111 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में  8 चौके और 7 छक्के जमाए।

टॅग्स :रोहित शर्माक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs वेस्टइंडीजकोलिन मुनरोमार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या