VIDEO: सूर्या के ठुमके, रोहित का भांगड़ा, जश्न में डूबी दिल्ली, एयरपोर्ट से होटल तक फैन्स का हल्ला, देखें वीडियो

Rohit Sharma and Suryakumar yadav dance video bhangra after return india: टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से अपने वतन लौट आई। लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने ढोल पर जमकर डांस किया।

By संदीप दाहिमा | Updated: July 4, 2024 10:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देRohit Sharma Danced: सूर्या के ठुमके, रोहित का भांगड़ाSuryakumar yadav performed Bhangra: जश्न में डूबी दिल्ली, एयरपोर्ट से होटल तक फैन्स का हल्लाRohit sharma performed Bhangra: होटल पहुंची टीम इंडिया काटा केक, मोदी से मिलेगी टीम इंडिया

Rohit Sharma Danced: टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से अपने वतन लौट आई। लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रंशसक खिलाड़ियों से निश्चित दूरी पर ही रहे।

मौसम की परवाह किए बिना सैकड़ों प्रशंसक स्लोगन लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए यहां पहुंचे और खिलाड़ियों को बधाई दी। पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘‘हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे।

टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवान्वित किया है।’’ उन्होंने दावा किया कि वह सुबह करीब साढ़े चार बजे से यहां हैं। एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा।

बारबडोस में तूफान ‘बेरिल’ के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट सकी। इस दौरान पूरी टीम अपने होटल में रुकी रही।

टॅग्स :रोहित शर्माSuryakumar Yadavविराट कोहलीजसप्रीत बुमराहआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या