भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को क्रिकेट मैदान पर सफलता पाने के लिए एक खास सलाह दी है। रोहित को युवा ऋषभ पंत के प्रति सहानुभूति है जिन्हें प्रदर्शन के निरंतरता नहीं होने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। रोहित इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।
रोहित शर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'मैं ऋषभ पंत को बता रहा था। वह सिर्फ 22 साल का है और लोग उसे प्रत्येक मैच में शतक बनाने और ऐसा-वैसा करने के लिए कह रहे हैं। मेरे कहने का मतलब है थोड़ा तो धीरज रखो।'
उन्होंने कहा, 'मैंने ऋषभ से कहा कि एक दायरा बनाओ और सुनिश्चित करो कि कोई इसके अंदर नहीं आ पाए। लोग आपके बारे में बात करना चाहते हैं , उन्हें बाहर ऐसा करने दें और अपने दायरे के अंदर आप वह करें जो करना चाहते हैं। क्या पता इससे ऋषभ पंत की मदद हो। कम से कम इसने मेरे लिए काम किया।'
बता दें कि ऋषभ पंत को हाल के समय में खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अगस्त 2018 में टेस्ट क्रिकेट और अक्टूबर 2018 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।
पंत ने अब तक खेले 27 टी20 मैचों में 20.45 की औसत और 121.72 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं। 15 वनडे मैचों में पंत ने 26.61 के औसत से 346 रन और 11 टेस्ट मैचों में 44.35 की औसत से 754 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक और टी20 दो अर्धशतक दर्ज है।