न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने केएल राहुल के साथ फोटो शेयर कर लिखा- पेपर, सिजर, रॉक, ICC ने किया फनी कमेंट

जेम्स नीशम के पोस्ट पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने काफी फनी ट्वीट किया।

By सुमित राय | Updated: February 13, 2020 12:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देजेम्स नीशम ने केएल राहुल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की।नीशम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पेपर, सिजर, रॉक।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच की एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल नजर आ रहे हैं। नीशम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पेपर, सिजर, रॉक।

जेम्स नीशम के इस पोस्ट पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने काफी फनी ट्वीट किया और मजाकिया लहजे में कहा कि मैच का परिणाम सुपर ओवर की जगह "रॉक, पेपर, सिजर" खेल के निकाला जा सकता है।

आईसीसी ने जेम्स नीशम की फोटो को रीट्वीट रीट्विट करते हुए लिखा, 'शायद हम सुपर ओवर की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।'

बता दें कि 'रॉक, पेपर, सिजर' एक खेल है जो दो लोगों के बीच खेला जाता है, जिसमें तीन मुद्राओं का प्रयोग होता है। पहली मुद्रा रॉक यानि मुट्ठी, पेपर यानी सिर्फ हाथ और सिजर यानि दो उंगलिया बाहर निकली हुईं होती हैं।

टॅग्स :आईसीसीकेएल राहुलजेम्स (जिमी) नीशम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या