सचिन-सहवाग ने दमदार बैटिंग से जीता फैंस का दिल, इंडिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज को दी 7 विकेट से मात

Virender Sehwag, Sachin Tendulkar: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन और सहवाग की दमदार बैटिंग की मदद से भारत लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज को दी थी 7 विकेट से मात

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 8, 2020 09:08 IST2020-03-08T09:02:20+5:302020-03-08T09:08:39+5:30

Road Safety World Series 2020: Virender Sehwag, Sachin Tendulkar shine, as India Legends beat West Indies Legends by 7 wickets | सचिन-सहवाग ने दमदार बैटिंग से जीता फैंस का दिल, इंडिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज को दी 7 विकेट से मात

सचिन और सहवाग ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़ते हुए इंडिया लेजेंड्स को दिलाई दमदार शुरुआत (Twitter)

Highlightsभारत लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को दी 7 विकेट से मात सहवाग ने खेली 74 रन की नाबाद पारी, सचिन ने बनाए 36 रन

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जब शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैटिंग के लिए उतरे तो फैंस को पुराने दिन आ गए। इन दोनों ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच में वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ भारत लेजेंड्स के लिए 83 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। भारत लेजेंड्स ने ये मैच 7 विकेट से जीता। सहवाग ने पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर चौका जड़कर ही जीत भी दिलाई।

वेस्टइंडीज लेडेंड्स से जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य के जवाब में सहवाग ने 11 चौकों की मदद से 74 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि सचिन ने 7 चौकों की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली और पहले 6 ओवरों में 59 रन जोड़ दिए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन की शानदार साझेदारी की, इस जोड़ी को सुलेमान बेन ने सचिन (36) को आउट कर तोड़ा। 

वानखेड़े में गूंजा सचिन-सचिन का नारा

सहवाग ने जहां अपने चिर-परिचित अंदाज में आक्रामक बैटिंग की तो वहीं सचिन ने भी अपने चर्चित ड्राइव, अपर कट, स्पिनरों के खिलाफ क्रीज से आगे निकलकर खेलने समेत अपने सभी दर्शनीय शॉट्स की झलक दी। 

सचिन ने जब सुलमान बेन के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े तो पूरा वानखेड़े स्टेडियम सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठा और जब ये महान खिलाड़ी आउट हुआ तो स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। 

सचिन के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचने के बाद मोहम्मद कैफ (14) और मनप्रीत गोनी (0) के कार्ल हूपर के एक ही ओवर में आउट होने के बाद सहवाग ने युवराज सिंह (10 नाबाद) के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी।

इससे पहले भारत लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 20 ओवर में 150/8 के स्कोर पर रोक दिया। भारत के लिए जहीर खान, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए ओपनर शिवनारायण चंद्रपॉल ने 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए। वहीं कप्तान ब्रायन लारा ने 4 चौकों की मदद से 17 रन की छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली।  

Open in app