दिल्ली के ऋषभ पंत टी20 इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ ने यह कारनामा रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक मैच में किया। ऋषभ ने इस मैच में 32 गेंदों में शतक पूरा किया और फिर 38 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऋषभ की धमाकेदार पारी की बदौलत ही दिल्ली ने हिमाचल को इस मैच में 10 विकेट से हरा दिया। ऋषभ ने अपनी पारी में 12 छक्के और 8 चौके लगाए। हाल में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत हाल की कप्तानी में ही दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे विदर्भ से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ठीक पहले उन्हें कप्तानी पद से हटा दिया गया था।
बहरहाल, हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए केवल 11.4 ओवर में हासिल किया।टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आईपीएल-2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक लगाया था।
टी-20 में सबसे तेज शतक
क्रिस गेल- 30 गेंदों में शतक जड़ा था (2013)
ऋषभ पंत- 32 गेंदों में शतक (2018)
एंड्रयू साइमंड्स- 34 गेंदों में शतक (2004)
डेविड मिलर-35 गेंदों में शतक (2017)
रोहित शर्मा- 35 गेंदों में शतक (2017)
ऋषभ ने पहले भी किया है कमाल
ऋषभ ने इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज संचुरी का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। उन्होंने 2016-17 की रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर शतक जमाया था। उनसे पहले सबसे तेज शतक का नाम तमिलनाडु के चंद्रशेखर के नाम था, जिन्होंने 1988-89 के ईरानी कप के एक मैच में 56 गेंदों पर शतक जमाया था।