ऋषभ पंत पर कपिल देव का बयान, 'वह बेहद प्रतिभाशाली, आलोचकों को गलत साबित करना उनका काम'

Kapil Dev, Rishabh Pant: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ऋषभ पंत बेहद प्रतिभाशाली हैं, ऐसे में रन बनाते हुए लोगों को गलत साबित करना उनका काम है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2020 10:04 AM

Open in App
ठळक मुद्देकपिल देव ने कहा कि पंत को खुद अपना करियर संभालना होगाकपिल ने कहा कि पंत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर आलोचकों को दें जवाब

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और आलोचकों को गलत साबित करना उनका काम है। हाल के महीनों में मैदान में अपने अनिरंतर प्रदर्शन के लिए पंत आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। 

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल ने शनिवार को पीटीआई से कहा, 'पंत बेहद प्रतिभाशाली हैं। वह किसी और को दोष नहीं दे सकते हैं। उन्हें अपना करियर खुद संभालना होगा। इसका एक ही तरीका है रन बनाना और लोगों को गलत साबित करना। जब आप प्रतिभाशाली होते हैं तो लोगों को गलत साबित करना आपका काम है।'

कपिल देव हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी पंत को न खिलाए जाने और उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

केएल राहुल vs पंत की चर्चा पर कपिल ने दिया जवाब

कपिल ने कहा, 'खिलाड़ी को खुद की देखभाल खुद करनी होती है। उन्हें चयनकर्ताओं को कभी भी खुद को बाहर करने या आराम देने का विकल्प नहीं देना चाहिए।'

भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत पर आधारित फिल्म '83' के प्रमोशन के लिए पहुंचे, कपिल से जब पंत की जगह राहुल को विकेटकीपिंग का काम दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये टीम मैनेजमेंट का निर्णय है। मैं इन चीजों के बारे में नहीं जानता हूं। ये मेरा फैसला नहीं है। टीम को ये फैसला लेना होता है कि कौन ओपनिंग करें और कौन नंबर 3 पर खेले।'

ये पूछे जाने पर कि आजकल भारतीय तेज गेंदबाज अक्सर चोटिल हो जाते हैं, कपिल ने कहा, 'जब आप साल के 10 महीने खेलते हैं तो आप चोटिल होते ही हैं।'

टॅग्स :कपिल देवऋषभ पंतकेएल राहुलभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या