Rishabh Pant IPL 2024: 24 लाख रुपये फाइन भरो, हार से बेजार पंत, दूसरी बार जुर्माना, बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत, वजह

Rishabh Pant IPL 2024: ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 04, 2024 1:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का दूसरा अपराध था।पंत पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। 25 प्रतिशत या छह लाख रुपये में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है।

Rishabh Pant IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दूसरी बार धीमी ओवरगति रहने के कारण 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की ओवरगति बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में धीमी रही थी। बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है।’

इसमें कहा गया ,‘‘ यह इस सत्र में आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का दूसरा अपराध था लिहाजा पंत पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इंपैक्ट खिलाड़ी समेत बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या छह लाख रुपये में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है।’’

 

 

टॅग्स :आईपीएल 2024दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंतकोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या