Ravichandran Ashwin WI vs IND: 131 रन देकर 12 विकेट, भारत के महानतम मैच विनर में से एक, गेंदबाजी कोच पारस ने कहा- अश्विन कुछ खास हैं...

Ravichandran Ashwin WI vs IND: पारस म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा ,‘पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था जो हमने बनाया। इससे गेंदबाजों को मदद मिली। अश्विन और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2023 12:43 IST2023-07-15T12:39:30+5:302023-07-15T12:43:08+5:30

Ravichandran Ashwin WI vs IND 12 wickets for 131 runs one of India's greatest match winners bowling coach Paras Mhambrey said Ravichandran Ashwin is special | Ravichandran Ashwin WI vs IND: 131 रन देकर 12 विकेट, भारत के महानतम मैच विनर में से एक, गेंदबाजी कोच पारस ने कहा- अश्विन कुछ खास हैं...

Ravichandran Ashwin WI vs IND: 131 रन देकर 12 विकेट, भारत के महानतम मैच विनर में से एक, गेंदबाजी कोच पारस ने कहा- अश्विन कुछ खास हैं...

Highlightsयशस्वी जायसवाल की परिपक्वता की भी तारीफ की।आर. अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिये।मेरे हिसाब से अश्विन देश के महानतम मैच विनर में से एक है।

Ravichandran Ashwin WI vs IND: भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने रविचंद्रन अश्विन को भारत के महानतम मैच विनर में से एक बताया। उन्होंने पहले ही टेस्ट में 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल की परिपक्वता की भी तारीफ की। अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिये।

भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीता। म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा ,‘पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था जो हमने बनाया। इससे गेंदबाजों को मदद मिली। अश्विन और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की।’ उन्होंने कहा ,‘ड्रेसिंग रूम में हम गेंदबाज के प्रदर्शन की अहमियत समझते हैं। मेरे हिसाब से अश्विन देश के महानतम मैच विनर में से एक है।

उसने हमारे लिये कई मैच जीते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’ वहीं 171 रन बनाने वाले जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी । अपने पहले ही टेस्ट में कठिन विकेट पर शतक जमाना जिस पर स्ट्रोक्स खेलना भी आसान नहीं था।’

उन्होंने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी की जरूरत है। अलग अलग हालात के अनुसार खुद को ढालना और टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन करना। यह देखकर काफी अच्छा लगा। इस प्रदर्शन से आगे उसका भी आत्मविश्वास बढे़गा।’ म्हाम्ब्रे ने कहा ,‘शुरुआत अच्छी रही है ।मुझे लगा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी।

इससे आगे के मैचों में मदद मिलेगी।’ मौजूदा कैरेबियाई टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती लेकिन म्हाम्ब्रे ने कैरेबियाई टीम को हलके में लेने से इनकार किया। उन्होंने कहा ,‘ये सब बाहरी आवाजें हैं। ड्रेसिंग रूम में ऐसी कोई बात नहीं होती। हम यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और उसका सर्वोच्च प्रारूप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे बड़ी प्रेरणा क्या हो सकती है।’

बुमराह की कमी खल रही है : म्हाम्ब्रे

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने स्वीकार किया है कि गेंदबाजों का कार्यभार प्रबंधन टीम प्रबंधन के लिये चिंता का सबब है , खासकर इस वर्ष के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए। म्हाम्ब्रे ने कहा कि पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने के बाद टीम प्रबंधन इस पर विशेष तौर पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खली है और टीम के भीतर गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर लगातार बात होती रही है। उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजों की चोटें और कार्यभार प्रबंधन चिंता का सबब है । पिछले डेढ़ साल में हमें बुमराह की कमी खूब खली। हमने यह तय नहीं किया है कि सफेद गेंद के प्रारूप में कौन खेलेगा और लाल गेंद में कौन लेकिन गेंदबाजों को विश्राम देने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इससे हमें बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका मिलता है। हमें गेंदबाजों की फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन का ख्याल रखना होगा।’’ बुमराह सितंबर 2022 के बाद से कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उन्होंने इस साल मार्च में आपरेशन कराया है।

Open in app