बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, प्रैक्टिस मैच के दौरान लगी रविचंद्रन अश्विन के हाथ में चोट

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले हाथ में चोट लग गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 27, 2018 11:43 IST

Open in App

लंदन, 27 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हाथ में मामूली चोट लग गई है। इस वजह से एहतियाती उपाय के तहत अश्विन एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन मैदान में नहीं उतरे। 

अश्विन को हाथ में ये चोट गुरुवार सुबह प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना है कि फिजियो ने इसकी जांच की है और कहा है कि ये मामूली चोट है। अश्विन के इसके बाद दिन में लंच ब्रेक के दौरान नेट्स में गेंदबाजी की।

एसेक्स के खिलाफ भारतीय टीम दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 395 रन पर ऑल आउट हो गई। दिनेश कार्तिक ने मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक 82 रन की पारी खेली। 

पढ़ें: इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम में चुने जाने से यह खिलाड़ी हैरान, ये 13 खिलाड़ी देंगे भारत को टक्कर

अश्विन की चोट टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि रिद्धिमान साहा, भुवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी पहले ही चोट की वजह से बाहर हैं। भुवनेश्वर पहले तीन टेस्ट मैच से बाहर हैं जबकि बुमराह दूसरे टेस्ट से पहले नहीं फिट हो पाएंगे। वहीं साहा की मैनचेस्टर में सर्जरी होनी है और उनकी इंग्लैंड ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होने की आशंका जताई जा रही है।  

पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, रूट की कप्तानी में ये 13 खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

बर्मिंघम में 1 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका अहम होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि वहां मौसम गर्म है, जिससे विकेट के सूखे होने की संभावना है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकता है। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या