लंदन, 29 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल की भूमिका क्या होगी, इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। खासकर शिखर धवन के खराब फॉर्म ने इस चर्चा को और हवा दी है कि केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। हाल में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और यहां तक कि गौतम गंभीर ने भी कहा है कि राहुल और मुरली विजय से पारी की शुरुआत होनी चाहिए।
इन चर्चाओं के बीच भारती टीम के कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट टीम में राहुल की भूमिका को लेकर खुलासा किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल 4 पारियों में केवल 30 रन बनाने वाले केएल राहुल ने इंग्लैंड में एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में पहली पारी में 92 गेंदों पर 58 रन बनाये। इसमें 12 चौके शामिल थे। वहीं, दूसरी पारी में भी राहुल ने 64 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके बाद गांगुली ने राहुल से ओपनिंग कराने की सलाह दी थी।
हालांकि, शास्त्री ने इन चर्चाओं पर कहा कि राहुल को टीम में तीसरे ओपनर के तौर पर चुना गया है और उन्हें टॉप-4 में कही भी मौका दिया जा सकता है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार रवि शास्त्री ने कहा, 'उन्हें तीसरे ओपनर के तौर पर चुना गया है लेकिन हमारा बैटिंग ऑर्डर लचीला है। तीसरा ओपनर शीर्ष-चार में कहीं भी खेल सकता है। हम काफी लचीले हैं और आपको कभी-कभी हैरान करेंगे।'
शास्त्री के इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि धवन और मुरली विजय को ही ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। गौरतलब है कि एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की ओपनिंग को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस मैच में पहली पारी में मुरली विजय और धवन पारी की शुरुआत के लिए उतरे थे जबकि दूसरी पारी में धवन के साथ राहुल ओपनिंग के लिए उतरे थे। हालांकि, शास्त्री ने सारी चिंताओं को खारिज किया।
शास्त्री के अनुसार सभी खिलाड़ियों के पास अनुभव है और अगर सभी अच्छा करने में सक्षम हैं। शास्त्री के मुताबिक अगर ओपनिंग अच्छी हो गई तो मध्यक्रम में भारत के पास इतनी क्षमता है कि टीम अच्छा स्कोर खड़ा कर सके।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।