रणजी ट्रॉफी: सुरेश रैना ने ठोकी हाफ सेंचुरी, उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 6 विकेट से हराया

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी में सुरेश रैना के अर्धशतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हराते हुए हासिल किए छह अंक

By भाषा | Updated: December 8, 2018 18:26 IST

Open in App

जम्मू, आठ दिसंबर: उत्तर प्रदेश ने गेंदबाज सौरभ कुमार के शानदार प्रदर्शन के बाद सुरेश रैना की नाबाद अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन जम्मू कश्मीर को छह विकेट से पराजित किया। 

उत्तर प्रदेश को जीत के लिये 214 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने भारतीय टीम के सदस्य रह चुके रैना की 66 रन की नाबाद पारी के बूते चार विकेट पर 218 रन बनाकर हासिल कर लिया। रैना ने इस पारी के लिये 100 गेंद खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्के जड़े थे।

इस जीत से उसे छह अंक मिले। उत्तर प्रदेश की शानदार गेंदबाजी के आगे सुबह सात विकेट पर 98 रन से खेलने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम महज 13 रन जोड़कर आउट हो गयी। 

प्लेयर आफ द मैच सौरभ कुमार ने 28 रन देकर पांच विकेट जबकि यश दयाल ने 26 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। सौरभ ने पहली पारी में छह विकेट से कुल 11 विकेट अपने नाम किये। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या