रणजी ट्रॉफी 2018: राजस्थान के तेज गेंदबाजों का कहर, ओडिशा के खिलाफ दिलाई 35 रन से जोरदार जीत

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने ओडिशा को 35 रन से हरा दिया

By भाषा | Updated: December 16, 2018 18:18 IST

Open in App

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर: बायें हाथ के तेज गेंदबाजों अनिकेत चौधरी (25 रन पर पांच विकेट) और तनवीर उल हक (39 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में यहां रविवार को तीसरे दिन ओडिशा की दूसरी पारी महज 137 रन पर समेटकर 35 रन से जीत दर्ज की।

इस मैच से छह हासिल करने वाली राजस्थान की टीम ग्रुप सी में छह मैच में 34 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है। 

जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर छह रन की लेकिन लगातार अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकांत प्रधान ने 33 गेंद में 56 रन की तेज तर्रार पारी खेली लेकिन यह टीम को जीत दिलने के लिए काफी नहीं थी।

अनिकेत और तनवीर ने पहली पारी में भी पांच-पांच विकेट लिये थे। दूसरी पारी में इन दोनों के अलावा नाथू सिंह ने भी दो विकेट लिये। राजस्थान के सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किये। मैच में 11 विकेट लेने वाले ओडिशा के बसंत मोहंती प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या