Ranji Trophy Quarter Final 2025: गुजरात 511 और सौराष्ट्र 216 व 197, पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में गुजरात, इस टीम से टक्कर

Ranji Trophy Quarter Final 2025: प्रियजीत ने सलामी बल्लेबाज चिराग जानी (26) को आउट करके गुजरात को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई और 67 रन की साझेदारी को तोड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2025 16:14 IST2025-02-11T16:14:08+5:302025-02-11T16:14:54+5:30

Ranji Trophy Quarter Final 2025 GUJ 511 SAUR 216-197 Gujarat won an innings and 98 runs Gujarat in Ranji Trophy semi-finals clash with this team | Ranji Trophy Quarter Final 2025: गुजरात 511 और सौराष्ट्र 216 व 197, पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में गुजरात, इस टीम से टक्कर

file photo

Highlightsदूसरी पारी में भी 197 रन पर सिमट गई। नागवासवाला ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज प्रियजीत ने 32 रन देकर चार झटके।

Ranji Trophy Quarter Final 2025: तेज गेंदबाजों प्रियजीत जडेजा और अर्जन नागवासवाला ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे गुजरात ने मंगलवार को यहां सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में भी 197 रन पर सिमट गई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रियजीत ने 32 रन देकर चार जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नागवासवाला ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 33 रन से की। प्रियजीत ने सलामी बल्लेबाज चिराग जानी (26) को आउट करके गुजरात को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई और 67 रन की साझेदारी को तोड़ा।

इस युवा तेज गेंदबाज ने इसके बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (02) को आउट करके सौराष्ट्र को बड़ा झटका दिया। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 103 गेंद में नौ चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला।

भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (30 रन पर दो विकेट) ने भी सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज शेल्डन जैकसन (27) सहित दो विकेट चटकाए। जैकसन ने अपनी टीम के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जैकसन के आउट होने के बाद सौराष्ट्र की टीम को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।

Open in app