रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल का कमाल, द्रविड़ के 15 साल पहले बनाये इस 'रिकॉर्ड' की कर ली बराबरी

शुभमन गिल की पारी की बदौलत पंजाब ने तमिलनाडु पर 93 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 8 विकेट अभी बाकी हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 15, 2018 6:36 PM

Open in App

तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के एक मैच में शुभमन गिल (199 नाबाद) की बदौलत पंजाब ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। चंडीगढ़ में जारी इस मुकाबले में शुभमन 234 गेंदों पर 4 छक्के और 21 चौके लगा चुके हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु के 215 के जवाब में पंजाब दो विकेट पर 308 रन बना चुका है। शुभमन के साथ पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह भी 50 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

इसके साथ ही पंजाब ने 93 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 8 विकेट अभी बाकी हैं। तमिलनाडु की ओर से टी नटराजन और आर साई किशोर ने एक-एक विकेट झटका।

बहरहाल, गिल ने अपनी शानदार पारी के साथ ही एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिल दुनिया के 13वें और राहुल द्रविड़ के बाद भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 रनों पर नाबाद रहकर दिन का खेल खत्म होने के कारण पवेलियन लौटे। 

इससे पहले बतौर भारतीय द्रविड़ ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में यह खास रिकॉर्ड बनाया था। द्रविड़ ने ऐडिलेड में 446 गेंदों पर 233 रन बनाये और अपना चौथा दोहरा शतक ठोका था। खास बात ये है कि द्रविड़ अंडर-19 खेलने वाले गिल के भी कोच रह चुके हैं। गिल द्रविड़ की कोचिंग में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप-2018 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच भी चुने गये।

शुभमन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में तब चार अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 372 रन बनाये। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में लगाया गया शतक शामिल है। बहरहाल, शुभमन गिल ने अभी तक पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 58.87 की औसत से 471 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीशुभमन गिलराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या