रणजी ट्रॉफी: नीतीश राणा और हितेन दलाल के अर्धशतक, पर हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली बैकफुट पर

Ranji Trophy: नीतीश राणा और हितेन दलाल के अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद से पहली पारी में 215 रन से पिछड़ रही है

By भाषा | Updated: November 22, 2018 19:47 IST

Open in App

हैदराबाद: सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल (93) और कप्तान नीतीश राणा (82) के अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां छह विकेट पर 245 रन बनाये।

हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 460 रन बनाये थे और इस तरह से दिल्ली को ड्रॉ की तरफ की बढ़ रहे मैच में पहली पारी में बढ़त बनाने और तीन अंक हासिल करने के लिये अब भी 215 रन की दरकार है। 

दिल्ली के सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और ऐसे में उसके लिये शुक्रवार को चौथे और अंतिम दिन पहली पारी में बढ़त हासिल करना बहुत मुश्किल होगा। स्टंप उखड़ने के समय सातवें नंबर के बल्लेबाज ललित यादव नौ रन पर खेल रहे थे। हैदराबाद की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर टी त्यागराजन ने 41 रन देकर तीन विकेट लिये हैं। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या