चेतेश्वर पुजारा के गले में संक्रमण, बुखार, रणजी ट्रॉफी फाइनल में हुए रिटायर्ड हर्ट

न्यूजीलैंड दौरे से दो दिन पहले वापस आये पुजारा आमतौर पर घरेलू टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन गले में संक्रमण के कारण वह 24 गेंद में पांच रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये।

By भाषा | Updated: March 9, 2020 20:58 IST2020-03-09T20:55:53+5:302020-03-09T20:58:06+5:30

Ranji Trophy Final: Cheteshwar Pujara retires hurt | चेतेश्वर पुजारा के गले में संक्रमण, बुखार, रणजी ट्रॉफी फाइनल में हुए रिटायर्ड हर्ट

चेतेश्वर पुजारा के गले में संक्रमण, बुखार, रणजी ट्रॉफी फाइनल में हुए रिटायर्ड हर्ट

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा बुखार के कारण रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहले दिन सोमवार को बंगाल के खिलाफ अपने घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए सिर्फ 24 गेंद खेल कर रिटायर्ड हर्ट हो गये। न्यूजीलैंड दौरे से दो दिन पहले वापस आये पुजारा आमतौर पर घरेलू टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन गले में संक्रमण के कारण वह 24 गेंद में पांच रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये।

पुजारा ने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज इशान पोरेल की गेंद पर फ्लिक कर चार रन बटोरे। उन्होंने इसके बाद 22 गेंद में सिर्फ एक रन बनाया। उन्होंने पारी के 77वें ओवर में मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।

सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने कहा, ‘‘उन्हें बुखार है और उनके गले में संक्रमण है लेकिन वह कल (मंगलवार) तक ठीक हो जाएंगे। ’’ पहली बार अपने घरेलू मैदान पर फाइनल खेल रहे सौराष्ट्र को पुजारा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक पांच विकेट पर 206 रन बना लिये हैं।

Open in app