Ranji Trophy 2022-23: 16.3 ओवर और 49 रन पर टीम ऑलआउट, बागेश्वर के खिलाड़ी ने 35 रन देकर 8 विकेट झटके, एक बल्लेबाज ने बनाए 26 रन

Ranji Trophy 2022-23:पहले दिन का खेल समाप्त होने पर उत्तराखंड ने छह विकेट पर 295 रन बना लिये थे और अब उसके पास 246 रन की बढ़त हो गई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2022 6:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देआदित्य तारे 91 और अभय नेगी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।बागेश्वर में जन्मे धापोला की गेंदबाजी पहले दिन के खेल का आकर्षण रही।प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाज का यह 15वां मैच ही है।

Ranji Trophy 2022-23: तेज गेंदबाज दीपक धापोला के आठ विकेट की मदद से उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन हिमाचल प्रदेश को 49 रन पर समेट दिया। 32 वर्ष के धापोला ने 8.3 ओवर में 35 रन देकर आठ विकेट लिये। हिमाचल की पारी 16.3 ओवर में ही सिमट गई।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर उत्तराखंड ने छह विकेट पर 295 रन बना लिये थे और अब उसके पास 246 रन की बढ़त हो गई है। आदित्य तारे 91 और अभय नेगी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। बागेश्वर में जन्मे धापोला की गेंदबाजी पहले दिन के खेल का आकर्षण रही। चार साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाज का यह 15वां मैच ही है।

इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर सात विकेट था । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया ,‘‘ रणजी ट्रॉफी ने समय समय पर हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मंच देने में मदद की है । इस बार दीपक धापोला की बारी है । हिमाचल के खिलाफ आठ विकेट लेने वाले धापोला का प्रदर्शन टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन में से है ।’’

रणजी ट्रॉफी 2018 . 19 में सात मैचों में 44 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज के सामने हिमाचल का एकमात्र बल्लेबाज अंकित कलसी (26) ही दोहरे अंक तक पहुंच सका । उत्तराखंड की पारी का आगाज शानदार रहा । प्रियांश खंडूरी ने 36 और कप्तान जीवनजोत सिंह ने 45 रन बनाये ।

अन्य मैचों में सोविमा में नगालैंड ने बंगाल के खिलाफ नौ विकेट पर 166 रन बनाये । बंगाल के लिये प्रदीप्त प्रमाणिक ने 43 रन देकर पांच विकेट लिये । कटक में हरियाणा ने ओडिशा के खिलाफ पांच विकेट पांच विकेट पर 306 रन बनाये । वहीं वडोदरा में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ सात विकेट पर 225 रन बनाये । 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीहिमाचल प्रदेशउत्तराखण्डबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या