नई दिल्ली, 22 नवंबर: रिंकू सिंह के नाबाद शतक की मदद से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में गुरुवार को यहां सर्विसेज के खिलाफ अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 535 रन बनाकर समाप्त घोषित की। रिंकू ने सुबह 18 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 163 रन बनाये।
उन्होंने जीशान अंसारी (76) के साथ नौवें विकेट के लिये 140 रन की साझेदारी की। अंसारी के आउट होने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश ने पारी समाप्त घोषित कर दी। सेना की तरफ से दिवेश पठानिया ने चार और सच्चिदानंद पांडेय ने तीन विकेट लिये।
उत्तर प्रदेश ने इस तरह से पहली पारी के आधार पर 275 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। पहली पारी में 260 रन बनाने वाले सेना ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 35 रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये 240 रन की दरकार है।
झारखंड को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य
अशोक मनेरिया की 125 रन की पारी और राजेश बिश्नोई (82) के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में गुरूवार को यहां तीसरे दिन झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में आउट होने से पहले 379 रन बनाये।
झारखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला है और तीसरे दिन स्टंप्स तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिये । खेल के अंतिम दिन उन्हें जीत के लिए 304 रन और चाहिए।
राजस्थान के लिए मनेरिया ने 325 गेंद की शतकीय पारी में 19 चौके लगाये। राजेश विश्नोई के साथ 138 रन की साझेदारी करने के बाद मनेरिया ने तजिंदर सिंह (36) के साथ छठें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। राहुल चाहर ने भी 36 रन बनाये। झारखंड के लिए अनूकुल राय को चार, आनंद सिंह को तीन और अजय यादव को दो सफलता मिली। इससे पहले झारखंड ने पहली पारी में 152 रन बनाये थे।
उत्तराखंड ने सिक्किम पर शिकंजा कसा
दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार के शतक के बावजूद उत्तराखंड ने गुरुवार को यहां सिक्किम को पहली पारी में 264 रन पर समेटकर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाये।
उत्तराखंड ने अपनी पारी नौ विकेट पर 582 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी लेकिन इसके जवाब में सिक्किम शुरू में ही लड़खड़ा गया। उसकी तरफ से केवल मिलिंद कुमार (133) और कप्तान नीलेश नामिचाने (57) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। विपुल शर्मा ने 36 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड की तरफ से धनराज शर्मा और एम रंगराजन ने दो-दो विकेट लिये।
सिक्किम को इसके बाद फॉलोऑन करना पड़ा और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 27 रन पर दो विकेट भी गंवा दिये। सिक्किम को पारी की हार से बचने के लिये अब भी 291 रन की दरकार है।
अच्छी शुरुआत के बाद विदर्भ की पारी लड़खड़ाई
सलामी बल्लेबाज आदित्य वाघमोडे (103) और कप्तान दीपक हुड्डा(100) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 185 रन साझेदारी के बाद भी बड़ौदा की टीम रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में गुरूवार को यहां विदर्भ के खिलाफ सात विकेट पर 288 रन बनाये।
विदर्भ ने पहली पारी छह विकेट पर 529 रन पर घोषित की थी। बड़ौदा अब भी पहली पारी के आधार पर विदर्भ से 241 रन पीछे है और उसके तीन विकेट शेष है।
दिन की शुरूआत बिना किसी नुकसान के 41 रन से करने वाले बड़ौदा को अक्षय वाखरे (65 रन पर दो विकेट) ने शुरूआत में दो झटके दिये जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 55 रन हो गया। इसके बाद वाघमोडे और हुड्डा ने 185 रन की साझेदारी से बड़ौदा को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस जोड़ी के टूटते ही उनकी पारी लड़खड़ा गयी और दिन का खेल खत्म होने तक उनके सात विकेट गिर गये।
स्टंप्स के समय पिनल शाह 14 और सोएब ताइ तीन रन बनाकर खेल रहे थे। विदर्भ के लिए वाखरे के अलावा आदित्य सरवटे और ललित यादव को भी दो-दो सफलता मिली जबकि आदित्य ठाकरे ने एक विकेट लिया।
रावत के शतक से रेलवे को बढ़त
कप्तान महेश रावत (110) के शतक की मदद से रेलवे ने गुरुवार को यहां छत्तीसगढ़ पर पहली पारी में बढ़त बनाने के बाद दूसरी पारी में शुरू में ही उसे दो झटके देकर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।
रावत के शतक के अलावा प्रथम सिंह (66) और हर्ष त्यागी (55) के अर्धशतकों की मदद से रेलवे ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाये और इस तरह से छत्तीसगढ़ पर 30 रन की बढ़त बनायी। छत्तीसगढ़ की तरफ से पंकज राव ने 72 रन देकर पांच विकेट लिये।
छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर दो रन बनाये हैं। दोनों विकेट करण ठाकुर ने लिये हैं।
मध्य प्रदेश ने पंजाब पर पहली पारी में बढ़त बनायी
अनुभवी रजत पाटीदार (73), कप्तान नमन ओझा (51) और युवा यश दुबे (नाबाद 65) के अर्धशतकों की मदद से मध्य प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां पहली पारी में 22 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
मध्य प्रदेश ने पंजाब के 293 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 315 रन बनाये। पंजाब ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की तथा तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने एक विकेट पर 127 रन बनाकर 105 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
पंजाब की तरफ से अभिषेक शर्मा ने दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाये। स्टंप उखड़ने के समय जीवनजोत सिंह 39 और अनमोलप्रीत सिंह चार रन पर खेल रहे थे।
सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त
सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (82) और कप्तान जयदेव शाह (नाबाद 81) की अर्धशतकीय पारियों से सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए के मैच में गुरुवार को यहां तीसरे दिन गुजरात पर पहली पारी में 25 रन की बढ़त हासिल की।
गुजरात के 324 रन के जवाब में सौराष्ट्र की टीम 349 रन पर आउट हो गयी। गुजरात ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक कप्तान प्रियांक पंचाल के नाबाद 124 रन के बूते एक विकेट पर 187 रन बना लिये। गुजरात की कुल बढ़त 162 रन की हो गयी और उसके नौ विकेट शेष है।
सौराष्ट्र ने दिन की शुरूआत 221 रन पर तीन विकेट से की लेकिन गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज सिद्घार्थ देसाई (93 रन पर तीन विकेट) ने शुरूआती ओवरों में ही कल के नाबाद बल्लेबाज हार्विक देसाई को पवेलियन वापस भेजा। हार्विक ने 223 गेंद की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान शाह ने 98 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 81 रन बनाये।