रणजी ट्रॉफी: युवराज सिंह फिर फ्लॉप पर पंजाब को बढ़त, विदर्भ के खिलाफ मुंबई फॉलोऑन की कगार पर

भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक युवराज आठ रन बनाकर संदीप वारियर की गेंद पर अरूण कार्तिक को कैच देकर लौटे।

By भाषा | Updated: December 31, 2018 21:23 IST2018-12-31T20:48:29+5:302018-12-31T21:23:26+5:30

ranji trophy 2018 updates yuvraj singh flops again but punjab takes lead against kerala | रणजी ट्रॉफी: युवराज सिंह फिर फ्लॉप पर पंजाब को बढ़त, विदर्भ के खिलाफ मुंबई फॉलोऑन की कगार पर

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

भारतीय टीम से बाहर युवराज सिंह महज आठ रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन सोमवार को 217 रन बनाकर केरल पर पहली पारी में बढत ले ली।

चंडीगढ़ में केरल के पहली पारी के 121 रन के जवाब में पंजाब ने रविवार के स्कोर दो विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया। जीवनजोत सिंह 69 और कप्तान मनदीप सिंह 89 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शुभमान गिल (24) और मनप्रीत गोनी (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक युवराज आठ रन बनाकर संदीप वारियर की गेंद पर अरूण कार्तिक को कैच देकर लौटे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर केरल ने दूसरी पारी के तीन विकेट 127 रन पर गंवा दिये थे। मोहम्मद अजहरूद्दीन 76 और सचिन बेबी 16 रन बनाकर खेल रहे थे । 

विदर्भ के खिलाफ मुंबई फॉलोऑन की कगार पर

वहीं नागपुर में विदर्भ के पहली पारी में 511 रन के विशाल स्कोर के जवाब में 41 बार की चैम्पियन मुंबई रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन अपने छह विकेट 169 रन पर गंवाकर फॉलोऑन खेलने की कगार पर पहुंच गई है। 

अनुभवी वसीम जाफर के 178 रन के दम पर विदर्भ ने पहली पारी में 511 रन बनाये। गणेश सतीश शतक बनाने से 10 रन से चूक गए और उन्हें शार्दुल ठाकुर ने 90 के स्कोर पर बोल्ड किया। मोहित काले 68 रन बनाकर आउट हुए। 

अपने रविवार को स्कोर चार विकेट पर 389 रन से आगे खेलते हुए विदर्भ ने 511 रन बनाये। मुंबई के लिये सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा ने 64 और शुभम रंजन ने 52 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज चल नहीं सका। विदर्भ के लिये अक्षय वखारे ने 15 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिये।

दिल्ली को पहली पारी में 20 रन की बढत

कोलकाता में अपने गेंदबाजों सुबोध भाटी और कुलवंत खेजरोलिया के तीन तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने बंगाल को पहली पारी में 220 रन पर आउट करके रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन 20 रन की बढत ले ली।

दिल्ली ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 41 रन बना लिये थे। कुणाल चंदीला 15 और नीतिश राणा पांच रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले दिल्ली के पहली पारी के 240 रन के जवाब में बंगाल की टीम 220 रन पर आउट हो गई। सुदीप चटर्जी (56) और ए आर ईश्वरन (40) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। खेजरोलिया ने 19 ओवर में 87 रन देकर और भाटी ने 14 ओवर में 28 रन देकर तीन तीन विकेट लिये।

Open in app